Credit: लाइव हिंदुस्तान.कॉम

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच कल से शुरू होने जा रहे टेस्ट सीरीज के लिए फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं। हो भी क्यों न हो ये दोनों ही टीम काफी समय बाद एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरने वाली है।

जैसा कि आप जानते हैं कि कुछ समय पहले इन दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज हुई थी। इस सीरीज का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, तीसरा मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने न केवल सीरीज बराबर की बल्कि भारत के इस सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर कर दिया।

अगर इस टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो भारतीय टीम टीम अनुभवी होने के साथ-साथ काफी संतुलित नजर आ रही है। साथ ही रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में ओपनर के रूप में मैच में उतरने वाले हैं। हालांकि, अभ्यास मैच में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था, अब देखना यह है कि वह इस टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

इसके अलावा दक्षिण अफ़्रीकी टीम की बात की जाए तो इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि पहली बार भारत आए हैं तो इन खिलाडियों पर भी सब की नजर रहेगी।

विराट की टीम को घर में हराना काफी मुश्किल हैं, अब देखना यह है कि फाफ डू प्लेसिस की टीम इस मजबूत भारतीय टीम के सामने कैसा प्रदर्शन करती है।

Post a Comment

और नया पुराने