Seth Rollins & Becky Lynch
WWE में रैसलर्स करियर बनाने और नाम कमाने आते हैं। परंतु , कई बार ऐसा होता है, की उन्हें WWE में काम करते-करते ही उनके जीवनसाथी मिल जाते हैं। मिज़-मरिस , सीएम पंक-एजे ली कुछ ऐसी ही जोड़ियां हैं, जो WWE में बनी है। हाल ही में, शार्लेट फ्लेयर और स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार एंड्राडे के भी एक-दूसरे को डेट करने की खबर सामने आयी थी। 
अब ऐसा लग रहा है, की WWE ने अपने रोस्टर में एक और नया कपल ढूंढ लिया है। और, वो कपल है सैथ रॉलिंस और बेकी लिंच, जिनके रिलेशनशिप में आने की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पर, इनको साथ में काफी क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है। अगर, मैं गलत नहीं हूँ तो ये WWE के सबसे लेटेस्ट पावर कपल में से एक हैं। 
इन दोनों के साथ में घूमने के कई सारे फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सैथ रॉलिंस ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बेकी लिंच की पिक्चर पोस्ट करके अटकलों को हवा दे दी। इन सब के अलावा, सैथ रॉलिंस हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के लाइव इवेंट के दौरान वहाँ उपस्थित थे। सैथ रॉलिंस रॉ के सुपरस्टार हैं, और उनका स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में शिरकत करने का कोई मतलब नहीं बनता। सबसे आश्चर्य की बात ये है, की WWE ने भी उन्हें इस लाइव इवेंट के लिए शेडूयल नहीं किया था। उनके इस लाइव इवेंट में बैकस्टेज मौजूद रहने का कारण ये है की वह वहां बेकी लिंच से मिलने गए थे, जो उस लाइव इवेंट के दौरान परफॉर्म करने वाली थी। यह शो सैथ रॉलिंस के घर से करीब 100 मील दूर हो रहा था। फिर भी, इस बिजी सुपरस्टार ने बेकी लिंच से मिलने के लिए समय निकाल ही लिया। 

सैथ रॉलिंस ने इस साल की शुरुआत में अपने गर्लफ्रेंड सारा से ब्रेकअप कर लिया था। इसके ठीक पहले, बेकी लिंच ने भी अपने बॉयफ्रेंड UFC फाइटर ल्यूक सैंडर्स के साथ ब्रेकअप कर लिया था। जहाँ सारा ने अपने रिलेशनशिप के ख़त्म होने की खबर ट्विटर के जरिये दी, वहीं सैंडर्स ने Fightful.com को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। 

Post a Comment

और नया पुराने