WrestleMania 36 के पहले दिन काफी शानदार मैच देखने को मिले और इस पीपीवी के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच हुआ बोनयार्ड मैच दर्शकों को काफी पसंद आया। आइए एक नजर डालते हैं रेसलमेनिया 36 के पहले दिन के रिजल्ट्स पर-

#.किक-ऑफ शो

ड्रू गुलक vs सिजेरो


नतीजा: सिजेरो ने ड्रू गुलक को हराया।

एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस vs काबुकी वॉरियर्स(विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)


नतीजा: एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस नेे जीता मैच। 


किंग कॉर्बिन vs इलायस 


नतीजा: इलायस ने किंग कॉर्बिन को हराया।

बैकी लिंच vs शायना बैजलर( रॉ विमेंस चैंपियनशिप)


नतीजा: बैैैैकी लिंच ने शायना बैैैजलर को हराया। 

डेनियल ब्रायन vs सैमी जेन(इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)



नतीजा: सैैैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को हराया।

जॉन मॉरिसन vs कोफी किंग्सटन vs जिमी उसो( स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच)



नतीजा: जॉन मॉरिसन ने जीता मैच। 

केविन ओवेंस vs सैथ राॅलिंस 



नतीजा: केविन ओवेंस ने सैथ राॅलिंस को हराया। 

ब्रॉन स्ट्रोमैन vs गोल्डबर्ग(यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)



नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन, गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।

द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स(बोनयार्ड मैच) 



नतीजा: द अंडरटेकर ने जीता मैच। 

Post a Comment

और नया पुराने