आज वैसलीन का इस्तेमाल घर-घर में होता है, खासकर सर्दियों में लोग इसका कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल करते हैं। वैसलीन लगाने से रूखी त्वचा मुलायम हो जाती है, साथ ही, फटे होंठों को भी ठीक करने में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है।
वैसलीन भले ही आज घर-घर में लोकप्रिय है लेकिन ऐसे काफी कम लोग हैं जिन्हें इस बात का पता है कि वैसलीन की खोज किसने की थी।
आपको बता दें, वैसलीन की खोज अमेरिकी कैमिस्ट सर रॉबर्ट अगस्त्स चेसब्रॉ ने की थी। वैसलीन वैसे पेट्रोलियम जैली होती है और सर रॉबर्ट अगस्त्स चेसब्रॉ ने ही इसे वैसलीन नाम देते हुए चेसब्रॉ मैनूफैक्चरिंग कंपनी की स्थापना की थी।
वैसलीन के खोज की कहानी
सर रॉबर्ट अगस्त्स चेसब्रॉ ने अपने करियर की शुरुआत एक केमिस्ट के तौर पर की और तब वह स्पर्म व्हेल के तेल से केरोसिन निकालने अलग करने का काम किया करते थे। हालांकि, टाइटसविले, पेन्सिलवेनिया में पेट्रोलियम की खोज के बाद उनके काम पर ताला लग गया।
इसके बाद सर रॉबर्ट अगस्त्स चेसब्रॉ उस नए ईंधन पर रिसर्च करने टाइटसविले चले गए। वह यह जानने को इच्छुक थे उस नए ईंधन से क्या-क्या चीजें प्राप्त की जाती है और इसी दौरान पेट्रोलियम जैली की खोज हुई जिसे उन्होंने वैसलीन का नाम दिया।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल 'Vaseline ki khoj kisne ki thi' से पूरी जानकारी मिल गई हो और उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।
एक टिप्पणी भेजें