Iplt20.com |
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने हाल ही में दावा किया है कि विराट कोहली समेत सभी बड़े क्रिकेटर्स का IPL 2020 का आयोजन दुबई में होते हुए देखना चाहते हैं।
Caption this! 💬😄 #VIVOIPL pic.twitter.com/JOU1CvaUqP— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2020
हालांकि, BCCI के एक अधिकारी का मानना है कि अभी भी IPL 2020 के भारत में होने की संभावना है, फर्क सिर्फ इतना है कि इस साल IPL का आयोजन दिल्ली, मुबंई जैसे बड़े शहरो में नहीं किया जा सकेगा।
IPL 2020 कब तक शुरू हो सकता है?
WATCH 📽️: 𝐖𝐚𝐭𝐭𝐨 𝐤𝐧𝐨𝐜𝐤.. 𝐖𝐚𝐭𝐭𝐨 𝐩𝐥𝐚𝐲𝐞𝐫 🔥— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2020
Sit back and enjoy @ShaneRWatson33's blistering ton that helped @ChennaiIPL win #VIVOIPL 2018 👊 #CSKvSRH
BCCI सीईओ राहुल जौहरी ने संकेत देने के कोशिश की है कि इस साल IPL का आयोजन मानसून सीजन के खत्म होने के बाद किया जा सकता है। हालांकि, इस साल आईपीएल होने की संभावना तभी है अगर अक्टूबर- नवम्बर महीनें में होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप के आयोजन को कुछ वक्त के लिए टाल दिया जाए।
आईपीएल के आयोजन में भारत सरकार का भी काफी बड़ा हाथ होने वाला है और आपको बता दें, BCCI को इस वक्त सरकार के तरफ से जवाब का भी इंतजार है और हो सकता है कि सरकार BCCI को बंद दरवाजों के पीछे आईपीएल कराने की इजाजत दे दे।
आपको बता दें, पहले आईपीएल 2020 का शुरूआत 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना महामारी के फैलने के कारण और भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन लगाने के कारण आईपीएल की तारीख आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई। इसके बाद जब लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ाई गई तो बीसीसीआई ने तुरंत ही आईपीएल 2020 को अनिश्चित समय के लिए सस्पैंड कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें