Credit: mykhel.com


आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर मुंबई इंडियंस के बारे में खुलकर बात की और इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि यह टीम कैसे आईपीएल(IPL) की सबसे सफलतम टीम बनी।

आकाश चोपड़ा ने इस दौरान मुंबई इंडियंस के आईपीएल में शुरूआती समय के बारे में बात की और उन्होंने याद दिलाया कि कैसे शुरूआत में मुबंई इंडियंस की टीम अपने दिग्गज खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर करती थी।

उन्होंने बताया-

"शुरूआत में मुंबई की टीम में दिग्गज खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा किया जाता है और इस कारण युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं मिलते थे। यही कारण है कि उस वक्त आजिंक्या रहाणे जैसे युवा खिलाड़ियों ने दूसरी टीम में जाना ज्यादा बेहतर समझा।"

इस मशहूर कमेंटेटर ने आगे बताया कि किस तरह मुबंई इंडियंस ने आगे चलकर अपनी स्ट्रेटेजी बदली और उन्होंने युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने शुरू किये। यही नहीं, आकाश चोपड़ा ने इस दौरान कहा कि मुंबई इंडियंस आधा आईपीएल ऑक्शन टेबल पर ही जीत जाती है।

उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस ऑक्शन में टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों को खरीदकर उन्हें काफी अच्छे से ग्रूम करती है। इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ समय में मुंबई इंडियंस ने मयंक मार्कंडे, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर और इशान किशन जैसे कई युवा खिलाड़ी दिए हैं।

इसके अलावा, आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी देने के लिए तारीफ की और उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस बेहतरीन तरीके से युवा खिलाड़ियों को संवारने का काम किया था।


मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है 


मु्ंबई की टीम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है और वह पिछले साल की चैंपियन भी है।

अब जबकि, इस साल आईपीएल UAE में होना है, यह देखना रोचक होगा कि क्या मुंबई इंडियंस की टीम एक और बार खिताब पर कब्जा करती है या नहीं।



Post a Comment

और नया पुराने